Ludhianvians took out a tractor rally today in support of farmers who were opposing agrarian reform laws. Apart from tractors, cars and two-wheelers were also included in this rally. The rally started at the Shivalik petrol pump on South City Road and proceeded beyond Ladhowal via the city's outer bypass. Women, youth and children were also involved in the tractor march. During this time people shouted slogans against the Modi government.
लुधियानवियों ने कृषि सुधार कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में आज ट्रैक्टर रैली निकाली। इस रैली में ट्रैक्टरों के अलावा कारें और दोपहिया वाहन भी शामिल थे। रैली साउथ सिटी मार्ग पर शिवालिक पेट्रोल पंप से शुरू हुई और शहर के बाहरी बाईपास के जरिये लाढोवाल से आगे निकल गई। ट्रैक्टर मार्च में महिलाएं, युवा और बच्चे भी शामिल थे। इस दौरान लोगों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
#FarmerProtest #Ludhiana #TractorRally